'#GK 10|विश्व खाद्य पुरस्कार,2020|World Food Awards, 2020 |UPSC, UPPSC, RO-ARO, BEO| Daily Morning GK'

06:51 Jun 15, 2022
'#GK 10|विश्व खाद्य पुरस्कार,2020|World Food Awards, 2020 |UPSC, UPPSC, RO-ARO, BEO| Daily Morning GK #IasPrepAcademy #6307281212 #BreakfastGK Join telegram for pdf- https://t.me/IASPREPOFFICIAL WEBSITE-http://UPPSCTARGET.COM BLOG- https://iasprepin.blogspot.in TWITTER-https://twitter.com/IASPREPIN FACEBOOK-https://www.facebook.com/groups/IASPREPIN ====================================== 11 जून, 2020 को विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा भारतीय मूल के अमेरिकी मृदा वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल को वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित ‘विश्व खाद्य पुरस्कार’ (World Food Prize), प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। वह ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (OSU) में मृदा विज्ञान के प्रोफेसर और कार्बन प्रबंधन और पृथक्करण केंद्र के संस्थापक निदेशक हैं। उन्हें यह पुरस्कार खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी केंद्रित दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने भुखमरी को कम करने एवं वैश्विक खाद्य सुरक्षा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। इस पुरस्कार के तहत 250,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। इस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1986 में विश्व हरित क्रांति के सूत्रधार एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता (वर्ष 1970) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग द्वारा की गई थी। ज्ञातव्य है कि प्रथम विश्व खाद्य पुरस्कार वर्ष 1987 में भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को प्रदान किया गया था।' 

Tags: free education , World Food Prize , OM PANDEY , vishva khady pursakar , vishava khady puraskar , vishwa khady prize , om apndey daily GK , daily 30 , uppcs pre gs , sssc gs , upsssc gsk

See also:

comments